केन्द्र सरकार ने धोलेरा-भीमनाथ के बीच 23.33 किलोमीटर नई ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के प्रोजेक्ट के लिए 466 करोड़ रुपये आवंटित किए
गांधीनगर, 12 जुलाई (हि.स.)। केन्द्र सरकार ने धोलेरा-भीमनाथ (लॉजिस्टिक हब) नई ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के प्रोजेक्ट के लिए 466 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी
Dholera


गांधीनगर, 12 जुलाई (हि.स.)। केन्द्र सरकार ने धोलेरा-भीमनाथ (लॉजिस्टिक हब) नई ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के प्रोजेक्ट के लिए 466 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है।

धोलेरा-भीमनाथ के बीच 23.33 किलोमीटर की इस नई ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के निर्माण से धोलेरा को सीधी रेलवे कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। इतना ही नहीं, दिल्ली-मुंबई फ्रेट कॉरिडोर (डीएमआईसी) के साथ भी धोलेरा को कनेक्टिविटी सुलभ होगी। इस रेलवे प्रोजेक्ट के पूर्ण होने से भविष्य में धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (एसआईआर) के उद्योगों के लिए फिनिश्ड प्रोडक्ट्स एवं रॉ मटीरियल के आवागमन के लिए भी कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन से एवं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के दिशा-दर्शन में लगभग 920 वर्ग किलोमीटर में फैला धोलेरा एसआईआर भारत का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड इंडस्ट्रियल रीजन एवं स्मार्ट सिटी है। अगले कुछ वर्षों में जब धोलेरा एसआईआर ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभरेगा, तब यह ब्रॉडगेज रेलवे लाइन प्रोजेक्ट भी इसमें महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। यहाँ उल्लेख करना आवश्यक है कि धोलेरा एसआईआर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अहमदाबाद-धोलेरा एक्सप्रेस हाईवे और अब इस धोलेरा-भीमनाथ नई ब्रॉडगेज रेलवे लाइन से युक्त संपूर्ण कनेक्टिविटी के साथ डीएमआईसी का नेक्स्ट जनरेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर सम्पन्न अभिन्न अंग बनेगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद कुमार पांडे / वीरेन्द्र सिंह