कुरुक्षेत्र में बैंक कर्मचारी की हत्या
10/08/2019
बाबूराम
कुरुक्षेत्र, 10 अगस्त (हि.स.)। थाना शहर अंतर्गत सेक्टर-13 में आपसी कहासुनी में एक युवक की गंडासी से हत्या कर दी गई। उसकी पहचान कैथल के गांव कसान के राकेश के रूप में हुई है। वह एचडीएफसी बैंक में काम करता था।
पुलिस के मुताबिक राकेश अपने भाई की मोटरसाइकिल लेने सेक्टर-13 के मकान नंबर-997 में शुक्रवार शाम आया था। रात को वह वहीं रुक गया। इस दौरान कुछ अन्य युवक आ गए। किसी बात को लेकर राकेश की उनसे कहासुनी हो गई। युवकों ने तैश में आकर राकेश की गर्दन पर गंडासी से वार कर दिया और फरार हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार