विदेशी करेंसी के साथ अफगानी नागरिक गिरफ्तार
17/11/2019
अश्वनी शर्मा
नई दिल्ली, 17 नवम्बर (हि.स.)। दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने काफी मात्रा में विदेशी करेंसी के साथ एक अफगानी नागरिक को पकड़ा है। उसके पास से 16 लाख कीमत के यूएस डॉलर, दिरहम और अफगानी करेंसी मिली हैं। नागरिक को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है। कस्टम विभाग के अधिकारी अफगानी नागरिक से पूछताछ कर जांच में जुटे हैं।
सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब छह बजे एक अफगानी नागरिक काबुल जाने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचा। जांच के दौरान सीआईएसएफ कर्मियों को उसके बैग में एक पॉलिथिन में कुछ संदिग्ध दिखा। उसके बाद जवानों ने अफगानी नागरिक के बैग की तलाशी ली। पॉलिथिन में पंद्रह हजार यूएस डॉलर, 26.5 हजार दिरहम और करीब 3900 अफगानी करेंसी मिली, जिसकी वैल्यू करीब 16 लाख रुपये आंकी गई।
अफगानी नागरिक की पहचान काबूल निवासी सरवर बैरीली के रूप में हुई। विदेशी करेंसी की बाबत वह कोई वैध कागजात पेश नहीं कर पाया। सीआईएसएफ ने तुरंत यह जानकारी कस्टम विभाग को दी। कस्टम विभाग के अधिकारी अफगानी नागरिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार