101 बाल सेवकों ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित की गोलकें
21/02/2021
- श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए समपर्ण निधि को चलाया गया विशेष अभियान
झांसी, 21 फरवरी (हि.स.)। रविवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए समपर्ण निधि कार्यक्रम के तहत महानगर में विशेष सम्पर्क अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में कानपुर प्रान्त के प्रान्त प्रचारक श्रीराम जी ने हनुमान शाखा सीपरी नगर क्षेत्र व दीनदयाल नगर स्थित सुभाष बालशाखा के बाल स्वयंसेवकों ने श्रीरामजन्म भूमि मंदिर निर्माण के लिए अपनी गोलकें समर्पित कीं।
15 जनवरी से शुभारम्भ होकर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए निधि समपर्ण अभियान का कार्यक्रम अनवरत जारी है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए समपर्ण निधि को रविवार को विशेष अभियान चलाया गया। विशेष अभियान के अंतर्गत सेवा बस्ती जहां लोहापीटा समाज,कबाड़ बीन कर जीवन यापन करने वाले लोगो के बीच अभियान के तहत समपर्ण निधि का संग्रह किया गया। इस दौरान सुभाषबाल शाखा व हनुमान शाखा के 101 बाल स्वयंसेवको ने अपनी गोलक समर्पित करते हुए अपने आप को श्रीराम के कार्य में सम्मिलित होने पर प्रशंन्नता जाहिर की। इस अवसर पर प्रान्त प्रचारक श्रीराम जी,महानगर प्रचारक अनुराग जी, सह विभाग कार्यवाह धर्मेंद्र जी,राहुल जी, पुष्पेंद्र जी आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सभी ने आग्रह किया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ में सामर्थ के अनुसार समर्पण करें।
विभाग प्रचारक अजय जी ने बताया कि इस पुण्य कार्य के लिए झांसी महानगर के 11 नगरों की 86 बस्तियों से निधि संग्रह के लिए 86 टोलियां भ्रमण कर रही हैं। यह कार्य अनवरत रुप से आगामी 27 फरवरी तक चलता रहेगा। इनकी मॉनिटरिंग के लिए न्याय पंचायत स्तर पर और ब्लॉक व जिला स्तर पर टोलियां काम करेंगी। इस अभियान में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को जोड़ा गया है। जिसमें साधु-संतों से लेकर डॉक्टर व इंजीनियर आदि भी शामिल हैं।
इन बाल स्वयंसेवकों ने समर्पित की गोलकें
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पवन जी,सूर्या जी,गोपू जी,अपूर्व जी ,अभिनव जी ,यश जी , वंश जी ,भरत जी ,विदित जी ,कार्तिक जी,विनायक जी,वेदान्त जी ,अभिमन्यु जी ,मयंक जी,प्रियांशु जी आदि ने अपनी अपनी गोलकें प्रभु के चरणों में समर्पित की।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश