Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धुबरी (असम), 9 अप्रैल (हि.स.)। गोलकगंज के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) शाखा में ग्राहक से लाखों रुपये लूटने के आरोपित मनीष ग्वाला आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि धुबड़ी जिले के गोलकगंज थाना पुलिस की एक टीम ने पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी ज़िले के खाटापुखुरी इलाक़े में बंगाल पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि 20 मार्च को मनीष ग्वाला ने गोलकगंज एसबीआई के भीतर से हितेश राय नामक ग्राहक का 4 लाख 37 हजार 500 रुपये से भरा बैग कथित रूप से लूट लिया था। पूरी घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। हितेश राय, जो गोलकगंज बाज़ार में हिटाची एटीएम का संचालन कर रहे थे और उस समय बैंक कर्मी से बात कर रहे थे, जब ग्वाला ने पीछे से आकर बैग उड़ाया और फरार हो गया।
घटना के बाद पीड़ित हितेश राय ने गोलकगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और आखिरकार अभियुक्त को पश्चिम बंगाल के खाटापुखुरी से पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि क्या वह इससे पहले भी ऐसी घटनाओं में शामिल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश