Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अखनूर, 9 अप्रैल (हि.स.)। नशा मुक्त जम्मू कश्मीर अभियान के तहत एक मेगा आईईसी अभियान एचएसएस मावा ब्राह्मणा में आयोजित किया गया जिसका समन्वय स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पूजा गुप्ता ने कुशलतापूर्वक किया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों, अभिभावकों, समुदाय के सदस्यों, स्टाफ सदस्यों और एचएस पंगियारी, एचएस सुमाह, एचएस सुंगल, एचएस लेहर और राकेश सिंह जेडआईसीसी चौकी चौरा के छात्रों सहित उपस्थित लोगों का एक विविध समूह एक साथ आया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल श्रीमती पूजा गुप्ता के स्वागत भाषण से हुई। इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित वक्ताओं ने भाग लिया जिनमें डॉ. सुमित पाल (स्वास्थ्य विभाग); डॉ. कृष्ण राज कांत (व्याख्याता एचएसएस मावा ब्राह्मणा), गुलू राम (मास्टर, एचएसएस मावा ब्राह्मणा), सुश्री अनीता कुमारी (प्रशिक्षक एचएसएस मावा ब्राह्मणा), मोहन लाल थप्पा (एचएम पंगियारी) और अजय कुमार (प्रशिक्षक एचएस पंगियारी) शामिल थे।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्प्रभावों, इसे रोकने के तरीकों और लचीले समुदायों के निर्माण के महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित करना था।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह