लालमाटी में डम्पर की टक्कर से दो लोगों की मौत
गुवाहाटी, 9 अप्रैल (हि.स.)। महानगर गुवाहाटी के लालमाटी इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक डम्पर की टक्कर से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शव खबर लिखे जाने तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़े हुए हैं, जिससे इलाके में भारी तनाव का म
लालमाटी में डम्पर की टक्कर से दो लोगों की मौत से संबंधित तस्वीर।


गुवाहाटी, 9 अप्रैल (हि.स.)। महानगर गुवाहाटी के लालमाटी इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक डम्पर की टक्कर से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शव खबर लिखे जाने तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़े हुए हैं, जिससे इलाके में भारी तनाव का माहौल बना हुआ है।

घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए और सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया। लोग गुस्से में हैं और डम्पर को जलाने की भी कोशिश की गई। भीड़ का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से नो इंट्री के बावजूद डम्पर को चलने की अनुमति दी गई थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर पैसे लेकर डम्परों को शहर में प्रवेश करने दिया जाता है, जिसके कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है और हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं।

प्रशासन की ओर से स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। हालात को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश