कप्तान ने किए 39 दरोगाओं के तबादले, कई चौकी प्रभारियों को किया इधर से उधर
कप्तान ने किए 39 दरोगाओं के तबादले, कई चौकी प्रभारियों को किया इधर से उधर
एसएसपी बरेली अनुराग आर्य


बरेली, 9 अप्रैल (हि.स.) । जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पुलिसिंग व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से एसएसपी अनुराग आर्य ने 39 उपनिरीक्षकों (दरोगाओं) का तबादला कर दिया है। तबादले की इस सूची में शहर और देहात दोनों क्षेत्रों के दरोगाओं को शामिल किया गया है। कुछ उपनिरीक्षकों को नए थाना क्षेत्रों में तैनाती दी गई है, जबकि कुछ को लाइन हाजिर भी किया गया है।

तबादले के तहत थाना सुभाषनगर क्षेत्र की कररौना चौकी के प्रभारी चंद्रवीर को प्रेम नगर क्षेत्र की डेलापीर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, डेलापीर चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक जुगमेंद्र बालियान को किला थाना क्षेत्र की सराय चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। सराय चौकी पर तैनात दरोगा राहुल सिंह को सुभाषनगर थाना क्षेत्र की करगैना चौकी की कमान सौंपी गई है। इसी क्रम में किला चौकी के प्रभारी पंकज कुमार को मीरगंज कस्बा चौकी का प्रभारी बनाया गया है, जबकि मीरगंज में तैनात योगेंद्र कुमार को थाना सीबीगंज भेजा गया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह फेरबदल जनपद की कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने तथा पुलिसिंग में ताजगी और पारदर्शिता लाने के मकसद से किए गए हैं।एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि यह कदम जनहित में उठाया गया है ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके और जनता को बेहतर पुलिस सेवा मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार