Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 09 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दूसरी बार सत्ता में आने के बाद हेमंत सरकार की कैबिनेट नकारात्मक निर्णय लेने में गौरव महसूस कर रही है। उन्होंने बुधवार को एक बयान में कहा कि यह सरकार पहली कैबिनेट में प्रतियोगिता परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने की घोषणा के साथ सत्ता में लौटी लेकिन आज स्थिति बदल गई। यह सरकार नौकरी देने के बजाय नौकरी छीनने में लग गई। उन्होंने कहा कि यह सरकार नए पद सृजित करने के बजाय पद को समाप्त करने में जुटी है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि कैबिनेट बैठक में हेमंत सरकार ने 8,900 टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों के पद सरेंडर करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जब राज्य में शिक्षक के लाखों पद पहले से ही रिक्त हैं, तब टीजीटी और पीजीटी के 8,900 पदों को एक झटके में खत्म कर देना शिक्षित बेरोज़गारों के साथ अन्याय है, साथ ही प्रदेश के शिक्षा तंत्र को भी कमजोर करने का प्रयास है। यह फैसला उन हज़ारों युवाओं की उम्मीदों का अंत है, जो सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि शिक्षक पदों को खत्म करने का दुष्प्रभाव विद्यार्थियों के भविष्य पर पड़ेगा। सरकार अविलंब इस निर्णय को वापस ले और जल्द से जल्द खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे