नकली सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एसडीएम ने की छापेमारी
पूर्वी सिंहभूम/रांची 09 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) मानगो स्थित जवाहर नगर रोड नंबर छह पर संचालित ओसम रिसोर्सेस नामक एक दुकान पर धालभूम एसडीएम शताब्दी मजूमदार ने छापेमारी कर नकली सर्टिफिकेट बनाने के गोरखधंधे का खुलासा किया। आरोप है कि इस
छापेमारी की तस्वीर


पूर्वी सिंहभूम/रांची 09 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) मानगो स्थित जवाहर नगर रोड नंबर छह पर संचालित ओसम रिसोर्सेस नामक एक दुकान पर धालभूम एसडीएम शताब्दी मजूमदार ने छापेमारी कर नकली सर्टिफिकेट बनाने के गोरखधंधे का खुलासा किया। आरोप है कि इस दुकान के संचालक की ओर से फर्जी प्रमाणपत्र तैयार कर लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान प्रशासन ने दुकान से कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। साथ ही, पुलिस मौके से कंप्यूटर जब्त करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। एसडीएम ने दुकान से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। प्रशासन को लगातार इस अवैध गतिविधि की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी मानगो के आजादनगर क्षेत्र में पूर्व एसडीओ पारुल सिंह ने एक व्यक्ति को घर में नकली सर्टिफिकेट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिला प्रशासन इस पूरे नेटवर्क की तरह तक जाने के लिए आगे की जांच कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे