Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उधमसिंह नगर/खटीमा, 09 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को अपने कैम्प कार्यालय लोहिया हेड में जनता से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियो को आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिए है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही आमजन को अपनी शिकायतों के निवारण के लिए अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों की समस्याओं का निस्तारण तत्परता से स्थानीय स्तर या जनपद स्तर पर ही कर दिया जाए, ताकि आमजन को अनावश्यक परेशानी ना हो। इस संबंध में किसी भी प्रकार के विलम्ब अथवा लापरवाही के लिए कोई स्थान नहीं है। अधिकारी फील्ड में जाकर स्वयं भी जनता की समस्याओं के बारे में जानकारी लें तथा उचित कार्रवाई करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी एवं उधमसिंह नगर के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार