बांग्लादेश में इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लूटपाट, हमला, तोड़फोड़, 72 गिरफ्तार
ढाका, 09 अप्रैल (हि.स.)। बांग्लादेश में सात अप्रैल को गाजा में इजराइल के सैन्य अभियान के खिलाफ हुए देशव्यापी प्रदर्शन में हुई लूटपाट के सिलसिले में 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने बुधवार सुबह इसकी पुष्टि की। पुलिस का कहना है कि प्
सबसे ज्यादा लोग खुलना में गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने इनकी संख्या 33 बताई है। फोटो-फाइल


ढाका, 09 अप्रैल (हि.स.)। बांग्लादेश में सात अप्रैल को गाजा में इजराइल के सैन्य अभियान के खिलाफ हुए देशव्यापी प्रदर्शन में हुई लूटपाट के सिलसिले में 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने बुधवार सुबह इसकी पुष्टि की। पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान तोड़फोड़ करने के साथ हमले भी किए।

ढाका ट्रिब्यून की खबर अनुसार, 33 लोगों को खुलना, 19 लोगों को सिलहट, पांच लोगों को चटगांव , चार लोगों को गाजीपुर, चार लोगों को नारायणगंज और तीन लोगों को कॉक्स बाजार और तीन लोगों को कोमिला में गिरफ्तार गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इन घटनाओं के संबंध में अब तक नौ मामले दर्ज किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि सात अप्रैल को इजराइल के खिलाफ और फिलिस्तीन के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन हुआ। इससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। इसमें विश्वविद्यालयों, स्कूलों, मदरसों के विद्यार्थियों के अलावा विभिन्न व्यावसायिक एवं नागरिक समाज संगठनों के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस प्रदर्शन की वजह से व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। शैक्षणिक परिसर खाली रहे। इस वजह से कक्षाएं और परीक्षाएं तक स्थगित करनी पड़ी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद