सोलर सिटी अयोध्या में कराये जा रहे विकास कार्यों का हुआ निरीक्षण
अयोध्या, 9 अप्रैल (हि.स.)।अयोध्या सोलर सिटी में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय एवं उपभोक्ता मंत्रालय भारत सरकार की सचिव निधि खरे ने बुधवार को रामनगरी पहुंची। इस अवसर पर उन्होंने पी०एम० सूर्य घर योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं पर चर्चा किय
सोलर सिटी अयोध्या में कराये जा रहे विकास कार्यों


अयोध्या, 9 अप्रैल (हि.स.)।अयोध्या सोलर सिटी में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय एवं उपभोक्ता मंत्रालय भारत सरकार की सचिव निधि खरे ने बुधवार को रामनगरी पहुंची। इस अवसर पर उन्होंने पी०एम० सूर्य घर योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं पर चर्चा किया एवं वेन्डरों को आश्वस्त किया कि आने वाली समस्याओं का निराकरण अतिशीघ्र किया जायेगा। साथ ही उनके द्वारा सोलर सिटी अयोध्या में कराये जा रहे विकास कार्यों की सराहना की, बताया कि अयोध्या नगर निगम में कुल विद्युत अधिभार की क्षमता का 26 प्रतिशत उत्पादन सोलर एनर्जी द्वारा हो रहा है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि ये निर्देश के क्रम में योजना का प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरण अभियान के माध्यम से अधिक-से-अधिक जनमानस तक पहुंचाया जाये।

सभी ने एन०टी०पी०सी० द्वारा स्थापित 40 मेगावाट सोलर पार्क का निरीक्षण किया गया। इस दौरान यूपीनेडा निदेशक अनुपम शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, सचिव यूपीनेडा पंकज सिह, आर०पी० सिंह वरिष्ठ परियोजना अधिकारी-प्रथम, यूपीनेडा, अजय कुमार-प्रथम, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी-प्रथम, यूपीनेडा लखनऊ, प्रवीण नाथ पाण्डेय, परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा-अयोध्या, रतन सिंह सहायक महाप्रबंधक एन०टी०पी०सी० आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय