Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोकराझार (असम), 9 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 129वीं वाहिनी द्वारा कोकराझार स्थित प्रसार भारती कॉम्प्लेक्स में आज शौर्य दिवस विधिवत रूप से मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम 129वीं वाहिनी के उप० कमाण्डेंट संजीव कुमार द्वारा शहीद स्मारक पर शहीदों को सलामी दी गई तथा माल्यार्पण कर नमन किया गया। साथ ही क्वार्टर गार्ड पर सलामी दी गई।
संजीव कुमार ने शौर्य दिवस के इस गौरवमयी अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के बहादुर जवानों द्वारा गुजरात के रन ऑफ कच्छ में पाकिस्तानी सेना द्वारा किये गये आक्रमण के विरूद्ध दिखाये गये अदम्य साहस एवं पराक्रम के बारे में उपस्थित सभी जवानों को विस्तृत जानकारी दी।
इसके उपरांत उपस्थित सभी राजपत्रित अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं अन्य रैंक द्वारा देश की एकता और अखण्डता की रक्षा करने की शपथ ली गई एवं इस अवसर पर 129 बटालियन के क्षेत्राधिकार में निवासरत् शहीद सिपाही/जीडी सहदेव चन्द्र रॉय की पत्नी शैवाली रॉय को आमंत्रित करके मुख्य अतिथि द्वारा बटालियन के जवानों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा