युवक की चाकू घोंपकर हत्या, इलाके में तनाव की स्थिति
नई दिल्ली, 8 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर पूर्वी जिले के गोकुलपुरी इलाके में सोमवार रात प्रेम-प्रसंग से नाराज कुछ लोगों ने एक युवक की चाकू घोंंपकर हत्या कर दी जिससे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। दो समुदायों का मामला होने के कारण पुलिस ने एहतिया
युवक की चाकू घोंपकर हत्या, इलाके में तनाव की स्थिति


नई दिल्ली, 8 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर पूर्वी जिले के गोकुलपुरी इलाके में सोमवार रात प्रेम-प्रसंग से नाराज कुछ लोगों ने एक युवक की चाकू घोंंपकर

हत्या कर दी जिससे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। दो समुदायों का मामला होने के कारण पुलिस ने एहतियात के तौर पर पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है।

मृतक की पहचान हिमांशु उर्फ चीकू (19) के रूप में हुई है। वहीं आरोपितों की पहचान साहिल (22) और शाहरुख (19) के रूप में हुई है।

आरोपितों ने युवक के ऊपर चाकू से छह से ज्यादा बार प्रहार किया। वारदात को अंजाम देेने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। घटना की सूचनामिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया है। गोकुलपुरी थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपित भाई है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार हिमांशु इलाके में ही रहने वाली एक मुस्लिम युवती से प्रेम करता था। दोनों अक्सर एक दूसरे से मिलते थे। यह बात लड़की के परिजनों को नागंवार गुजरी। पहले भी इसको लेकर विवाद हुआ था।सोमवार को दोनों एक बार फिर घूमने गए। लड़की के भाइयों को घूमने की बात पता चल गई। जिसके बाद लड़की को घर छोड़कर आरोपित हिमांशु के घर पहुंचे। वहां उसके घर से चंद कदमों की दूरी पर आरोपितों ने पीड़ित के ऊपर चाकू से प्रहार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। वहीं आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पीड़ित के घर व पुलिस को दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार शव मिलने के बाद परिजनों ने गोकुलपुरी चौक पर जाम लगा दिया। परिजनों ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कर्रवाई करने की गुहार लगाई। वहीं मामला बढ़ता देख पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी