अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर फैंस को मिला खास तोहफा
अल्लू अर्जुन ने भले ही कई फिल्मों में दमदार अभिनय किया हो, लेकिन 'पुष्पा' ने उन्हें रातों-रात राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। इस फिल्म के बाद वे देशभर के चहेते स्टार बन गए। इसके बाद आई 'पुष्पा 2' ने उनकी लोकप्रियता को और भी ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया
अल्लू अर्जुन - फोटो सोर्स ऑनलाइन


अल्लू अर्जुन ने भले ही कई फिल्मों में दमदार अभिनय किया हो, लेकिन 'पुष्पा' ने उन्हें रातों-रात राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। इस फिल्म के बाद वे देशभर के चहेते स्टार बन गए। इसके बाद आई 'पुष्पा 2' ने उनकी लोकप्रियता को और भी ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया और उन्हें सुपरस्टार के मुकाम पर ला खड़ा किया। अब, जब अल्लू अर्जुन 8 अप्रैल को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं, तो इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपनी नई फिल्म का ऐलान कर सबको चौंका दिया है।

काफी समय से ऐसी चर्चाएं थीं कि अल्लू अर्जुन ने अपनी अगली फिल्म के लिए मशहूर निर्देशक एटली के साथ हाथ मिला लिया है। अब उनके जन्मदिन के खास मौके पर इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया है। इस बड़े प्रोजेक्ट का निर्माण सन पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है और फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। अल्लू अर्जुन को इस फिल्म के लिए प्रोडक्शन हाउस से करीब 175 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस मिल रही है, जो उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है।------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे