Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 08 अप्रैल (हि.स.)। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर 11 अप्रैल को आएंगे। झारखंड दौरे के क्रम में पहले दिन भारत निर्वाचन आयोग की टीम राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान वॉलंटियर्स के जरिये किए गए कार्य और उनके अनुभव से मुख्य चुनाव आयुक्त परिचित होंगे। रजरप्पा में आयोजित इस बैठक में स्थानीय वॉलंटियर मौजूद रहेंगे और चुनाव आयोग के अधिकारी बातचीत भी करेंगे। यह बैठक 12 अप्रैल को होगी।
चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बीएलओ को आयोग सम्मानित करने का काम करेगा। रांची के बुंडू दशम फॉल के नजदीक 13 अप्रैल रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस दौरान विकट परिस्थिति में उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य के लिए ऐसे बीएलओ के कार्यों को चुनाव आयोग के अधिकारी सीधी बातचीत कर उनके योगदान को जानेंगे। इस मौके पर बेहतर कार्य करने वाले कुछ बीएलओ को सम्मानित भी किया जायेगा। तीन दिवसीय दौरे के बाद चुनाव आयोग की टीम 13 अप्रैल की शाम दिल्ली के लिए रवाना होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे