भरत मिलाप का हुआ आयोजन
लोहरदगा, 8 अप्रैल (हि.स.)। लोहरदगा में रामनवमी के बाद सोमवार की रात नवयुवक संघ देवी मंदिर पावरगंज के जरिये भरत मिलाप का आयोजन किया गया। ठाकुरबाड़ी मंदिर से राम, सीता और लक्ष्मण आए। यहां उनकी मुलाकात भरत से हुई। इस सुंदर दृश्य को देखने के लिए बडी सं
पुरस्कृत करते लोग


लोहरदगा, 8 अप्रैल (हि.स.)। लोहरदगा में रामनवमी के बाद सोमवार की रात नवयुवक संघ देवी मंदिर पावरगंज के जरिये भरत मिलाप का आयोजन किया गया। ठाकुरबाड़ी मंदिर से राम, सीता और लक्ष्मण आए। यहां उनकी मुलाकात भरत से हुई।

इस सुंदर दृश्य को देखने के लिए बडी संख्या में लोग मौजूद थे। भरत मिलाप के बाद अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता और बाजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बेहतर प्रर्दशन करनेवाले अखाड़ों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर लडकियों और महिलाओं ने भी एक से बढकर एक करतब दिखाए। मंगलवार को अहले सुबह तक प्रतियोगिता चलती रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर