विरार में रामनवमी जुलूस पर अंडे फेंकने के बाद तनाव
मुंबई, 07 अप्रैल (हि.स.)। विरार में एकता पार्क्स विले बिल्डिंग के पास रामनवमी के जुलूस पर अंडे फेंके जाने के बाद तनाव फैल गया है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद विरार में पुलिस को अलर्ट मोड पर र
विरार में रामनवमी जुलूस पर अंडे फेंकने के बाद तनाव


मुंबई, 07 अप्रैल (हि.स.)। विरार में एकता पार्क्स विले बिल्डिंग के पास रामनवमी के जुलूस पर अंडे फेंके जाने के बाद तनाव फैल गया है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद विरार में पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

पुलिस के अनुसार रविवार को विरार में रामनवमी के उपलक्ष्य में जुलूस निकाला गया था। देर रात जब यह जुलूस विरार के एकता पार्क्स विले बिल्डिंग के पास से गुजर रहा था, तो उसी समय किसी ने जुलूस पर तीन अंडे फेंके। इसके बाद विरार के उस इलाके में कुछ देर के लिए तनाव फैल गया। इसकी सूचना मिलते ही बोलिंज पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत किया। इसके बाद इस मामले में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया है। सोमवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस ने विरार वासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव