Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर,07 अप्रैल (हि.स.)। अच्छा स्वास्थ्य प्रकृति द्वारा प्रदत्त अनुपम उपहार है। मानव का दायित्व है कि ईश्वर द्वारा प्रदत्त इस उपहार की अच्छी तरह से देखभाल कर इसको बनाये रखे। आयुर्वेदाचार्यों के अनुसार जीवन में तीन चीजों-आहार, विहार एवं निद्रा में समन्वय बनाकर स्वस्थ रह सकता है। यह बातें सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन के दौरान संस्थान की निदेशक प्रो.सीमा परोहा ने कही।
प्रो. सीमा ने कहा कि शरीर में त्रिगुण दोष होते हैं-वात, पित्त और कफ। ये सम मात्रा में रहे तो ठीक अन्यथा स्वास्थ्य खराब हो जाता है। दवायें तात्कालिक राहत देती हैं, लेकिन प्रकृति के साथ संयोजन करके आप अपने को निरोगी रख सकते हैं। स्वास्थ्य के लिये आवश्यक-हवा, पानी और धूप ईश्वर ने निःशुल्क दिया है। मानव अपने निहित स्वार्थ के चलते इनको दूषित कर स्वयं को बीमार कर रहा है।
यह आयोजन प्रिया हास्पिटल के सौजन्य से संपन्न हुआ। स्वास्थ्य शिविर में संस्थान में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संस्थान में विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने अनुभवी चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श का लाभ उठाया। मल्लिका द्विवेदी, सहायक निदेशक (राजभाषा) ने अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के आयोजन में दया शंकर मिश्र, निदेशक के निजी सचिव एवं उमेश चंद्र पांडेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से एस.के. त्रिवेदी, अशोक कुमार गर्ग, डॉ.अशोक कुमार, अनूप कुमार कनौजिया, अखिलेश कुमार पांडेय एवं बृजेश कुमार साहू सहित बड़ी संख्य़ा में विद्यार्थियों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, ईसीजी, बीपी आदि की जांच करवाई।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद