दमोह : नरेन्द्र जान केम पर देर रात्रि एफआईआर दर्ज
मिशन अस्पताल में फर्जी चिकित्सक के द्वारा ईलाज और मौतों का मामला
दमोह-नरेन्द्र जान केम पर देर रात्रि एफआईआर दर्ज


दमोह-नरेन्द्र जान केम पर देर रात्रि एफआईआर दर्ज


दमोह-नरेन्द्र जान केम पर देर रात्रि एफआईआर दर्ज


दमोह-नरेन्द्र जान केम पर देर रात्रि एफआईआर दर्ज


दमोह-ईसाई मिशनरी के मिशन अस्पताल में फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट,अनेक मौतें


दमोह-ईसाई मिशनरी के मिशन अस्पताल में फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट,अनेक मौतें


दमोह-ईसाई मिशनरी के मिशन अस्पताल में फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट,अनेक मौतें


दमोह, 7 अप्रैल (हि.स.)। ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल में पिछले माह तक सेवायें देने वाले एक तथाकथित चिकित्सक डा.नरेन्द्र जान केम के विरूद्ध आखिर देर रात्रि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। 7 अप्रेल को रात्रि सिटी कोतवाली दमोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.मुकेश जैन ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी है। डा.नरेन्द्र जान केम के विरूद्ध बीएनएस 2023 की धारा 318(4),338,336(3), 340 (2)एवं3(5) धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है।

ज्ञात हो कि कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर जांच कमेटी का गठन किया गया था जिसमें डा.विशाल शुक्ला एवं डा.विक्रांत चौहान सम्मिलित थे और इन्होने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। मामले को लेकर प्रशासन एवं पुलिस अब शिकंजा कसता जा रहा है।

जानकारों के अनुसार म.प्र.काउंसिल में बिना पंजीयन कराये कोई भी चिकित्सा नहीं कर सकता है। प्रकरण में डा.नरेन्द्र जान केम का पंजीयन नहीं पाया गया एवं उन्होने दमोह नगर में ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल में एन्जियोग्राफी एवं एन्जियोप्लास्टी की है। आरोप है कि जिन लोगों का आपरेशन किया गया उनमें से कुछ लोगों की मौत हो गयी। मामले की जांच के लिये मानव अधिकार आयोग की टीम दमोह पहुंची हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव