Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर,07 अप्रैल (हि.स)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को बीए एलएलबी अंतिम वर्ष की एक छात्रा द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने की घटना सामने आई। समय रहते अन्य छात्रों की सतर्कता से छात्रा को सुरक्षित बचा लिया गया।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, छात्रा किसी व्यक्तिगत कारण से मानसिक तनाव में थी और कक्षा के बाद एलएलबी भवन की चौथी मंजिल पर जाकर छत से कूदने का प्रयास कर रही थी। वहीं मौजूद छात्रों ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा और प्रशासन को सूचित किया।घटना की सूचना मिलते ही चीफ प्रॉक्टर, चीफ वार्डन और डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रा की मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग करवाई और परिजनों को बुलाया गया। छात्रा की मां और बहन विश्वविद्यालय पहुंचीं, जिसके बाद उसे उनके सुपुर्द कर दिया गया।छात्रा लाइन बाजार थाना क्षेत्र की निवासी है। प्रशासन ने छात्रा की गोपनीयता और मानसिक स्थिति का ध्यान रखते हुए मामले की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्रों से अपील की है कि यदि वे मानसिक तनाव में हों तो समय रहते काउंसलिंग या सहायता लें। इस मामले में विश्व विद्यालय के चीफ प्रॉक्टर अजय पाल ने हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से बात करने पर उन्होंने बताया कि आज वो विश्वविद्यालय में नहीं थे घटना के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।इस संबंध में कल कुछ जानकारी मिल पाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव