बीपीएल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल सिरसिया ने जीता
अररिया 07 अप्रैल(हि.स.)। जिले के बथनाहा कोशी कॉलोनी स्थित खेल के मैदान में आयोजित बथनाहा प्रीमियर लीग बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बीती रात बथनाहा क्रिकेट क्लब और सिरसिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया,जिसमें सिरसिया क्रिकेट क्लब ने बथनाहा क्
अररिया फोटो:नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में अतिथि


अररिया 07 अप्रैल(हि.स.)। जिले के बथनाहा कोशी कॉलोनी स्थित खेल के मैदान में आयोजित बथनाहा प्रीमियर लीग बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बीती रात बथनाहा क्रिकेट क्लब और सिरसिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया,जिसमें सिरसिया क्रिकेट क्लब ने बथनाहा क्रिकेट क्लब को एक रोमांचक मुकाबले में पराजित कर कप पर कब्जा जमाया।

देर रात्रि को मैच समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ,जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद के साथ कारोबारी निर्मल कुमार और संदीप बराड़ ने विजेता और उपविजेता टीम के साथ खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया।

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मंडल अविनाश आनंद ने रात्रि में हुए क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए आयोजन समिति के सदस्यों राजीव मंडल,रोशन भारद्वाज सहित अन्य के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि रात्रि क्रिकेट का सफल आयोजन कर युवाओं ने दिखा दिया है कि छोटे से कस्बाई और ग्रामीण इलाकों में भी बेहतरीन टूर्नामेंट का आयोजन हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर