Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 07 अप्रैल(हि.स.)। लोकसभा और राजसभा से वक्फ संशोधन बिल के पारित होने के बाद पहली बार फारबिसगंज पहुंचे अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुके और फूल माला देकर स्वागत किया।भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अररिया सांसद को लेकर जमकर नारेबाजी भी की।
मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा।इस विधेयक से पारदर्शिता,जवाबदेही और आम मुस्लिम समाज को न्याय अधिकार और सशक्तिकरण के वास्तविक लाभ को भी सुनिश्चित करेगा।उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता विकास विरोधी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के आगे बढ़ने और विकसित राष्ट्र होने पर पचा नहीं पा रहा है।विपक्ष राम मंदिर का मामला हो या धारा 370, सीएए का मामला केवल मुस्लिम समाज को डराने की कोशिश करती रही है लेकिन मुस्लिम समाज ने भी देख लिया इससे पूर्व उन मुद्दों को लेकर कहीं किसी तरह का विवाद नहीं हुआ और वक्फ संशोधन विधेयक बिल को लेकर भी अभी तक विपक्ष मुस्लिम समाज को दिग्भ्रमित और डराने का काम किया।
उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड कोई धार्मिक संस्था नहीं है,बल्कि यह एक ट्रस्ट था और इससे पूर्व कई बार कांग्रेस और यूपीए की सरकार ने इसमें संशोधन करने का काम कर चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह निर्णय अभूतपूर्व निर्णय है।संसाधनों का सदुपयोग कर सभी वर्गों के हितों की रक्षा होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर