आईएमए इलेवन ने मैत्री क्रिकेट मैच में इनकम टैक्स टीम को 20 रन से दी मात
आईएमए इलेवन ने मैत्री क्रिकेट मैच में इनकम टैक्स टीम को 20 रन से दी मात
विजेता टीम को सम्मानित करते डा नवल किशोर, आईएमए अध्यक्ष डा आरके सिंह, डा शालिनी माहेश्वरी,संकेत बाली आदि


बरेली, 6 अप्रैल (हि.स.) । गंगाशील क्रिकेट स्टेडियम, कमुआ में हुए रोमांचक मैत्री क्रिकेट मैच में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) इलेवन ने इनकम टैक्स इलेवन को 20 रन से शिकस्त दी। मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा और खेल भावना का प्रदर्शन देखने को मिला।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आईएमए इलेवन ने 20 ओवर में शानदार 268 रन बनाए। टीम के स्टार खिलाड़ी डॉ. अतुल गंगवार ने धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए 120 रन ठोके और 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम किया। गेंदबाज़ी में डॉ. महेश त्रिपाठी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए और 'बेस्ट बॉलर' घोषित किए गए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इनकम टैक्स इलेवन की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन पूरी टीम 248 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से राकेश कुमार ने संघर्षपूर्ण 98 रन बनाए और 'बेस्ट बैट्समैन' का सम्मान प्राप्त किया।

मैच के दौरान सौहार्द और मित्रता का विशेष माहौल रहा। कार्यक्रम में दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि जैसे डॉ. नवल किशोर गुप्ता, डॉ. शालिनी माहेश्वरी और डायरेक्टर संकेत बाली मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार