Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-मां महागौरी व मां सिद्धिदात्री की उपासना से हुआ नवरात्रों का समापन
-मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
गुरुग्राम, 6 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र माह के नवरात्रों पर उपासकों ने रविवार को मां महागौरी व मां सिद्धिदात्री की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर नवरात्रों का समापन किया। इस दौरान स्थानों पर दिन व रात में मां के जागरण भी हुए। जागरण में कंजिकाओं ने मां का रूप धरा। श्रद्धालुओं ने कंजिकाओं से भी आशीर्वाद लिया।
शहर के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩी शुरु हो गई थी।
धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख है कि मां जगदम्बा सभी प्रकार की सिद्धियों की जननी है। यदि श्रद्धालु साफ मन से मां की उपासना करें तो उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। शहर के मंदिरों में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी जबरदस्त वृद्धि देखी गई। श्रद्धालु शनिवार की देर रात से ही माता के दर्शनों के लिए कतार में लगने शुरु हो गए थे। उन्होंने मंदिर पहुंचकर अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए मां की पूजा अर्चना की और बच्चों का मुण्डन आदि कराकर धार्मिक अनुष्ठान भी किए।
शीतला माता मंदिर परिसर के बाहर लगी दुकानों पर भी श्रद्धालु अपनी आवश्यकता की वस्तुएं खरीदते दिखाई दिए। उधर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं। एक माह तक चलने वाले इस मेले में किसी बड़ी घटना घटित होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है। मंदिर परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों व सुरक्षाकर्मी भी अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाह कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर