गुरुग्राम: हत्या के केस में इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में काबू
-आरोपी ने पुलिस की फायरिंग, जवाब में पुलिस ने भी दागी गोली गुरुग्राम, 6 अप्रैल (हि.स.)। हत्या के केस में भगोड़ा आरोपी यहां पुलिस मुठभेड़ में काबू कर लिया गया। आरोपी ने पुलिस ने बचने के लिए पुलिस पर ही गोलियां चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में उ
पुलिस मुठभेड़ में फायरिंग में घायल आरोपी उपचाराधीन।


-आरोपी ने पुलिस की फायरिंग, जवाब में पुलिस ने भी दागी गोली

गुरुग्राम, 6 अप्रैल (हि.स.)। हत्या के केस में भगोड़ा आरोपी यहां पुलिस मुठभेड़ में काबू कर लिया गया। आरोपी ने पुलिस ने बचने के लिए पुलिस पर ही गोलियां चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में उस पर फायरिंग की। पुलिस की गोली से वह घायल हो गया और पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

रविवार को फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच के प्रभारी एसआई मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से एक बाइक, एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस व चार खाली खोल बरामद किए गए हैं।

फर्रूखनगर क्राइम ब्रांच के प्रभारी एसआई मनोज कुमार को सूचना मिली कि फर्रुखनगर क्षेत्र में हुई रोहित नामक युवक की हत्या मामले में 20 हजार रुपये का इनामी आरोपी सुमित बाइक पर सवार होकर गांव खेड़ा खुर्रमपुर की तरफ जा रहा है। जिस पर टीम ने झज्जर रोड की तरफ से फर्रुखनगर मिनी बाईपास पर नाकाबंदी कर दी। कुछ ही देर में एक बाइक सवार युवक नाका की तरफ आया तो पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया। युवक ने बाइक सहित भागने का प्रयास किया तो बाइक गिर गई। आरोपी पुलिस टीम पर गोली चलाते हुए भागने लगा। एक गोली पुलिस कर्मचारी की बुलेट प्रूफ जैकेट पर जा लगी। पुलिस टीम ने भी जवाब में गोलियां चलाई। एक गोली आरोपी के पैर में जा लगी। जिस पर वह जमीन पर गिर गया और पुलिस ने उसे काबू कर लिया।

आरोपी की पहचान सुमित (22) निवासी गांव खेड़ा खुर्रमपुर जिला गुरुग्राम के रूप में हुई। पुलिस टीम ने घायल हुए आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया। फर्रुखनगर थाना में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

अपने ही गांव के युवक की हत्या में था फरार

पुलिस मुठभेड़ में काबू किया गया रोहित निवासी खेड़ा खुर्रमपुर अपने ही गांव के रोहित नामक युवक की हत्या की वारदात में वांछित था। आरोपी पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इस केस में हर्ष नामक आरोपी को पहले ही गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर