Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, इस साल बॉक्स ऑफिस पर सलमान का जादू फीका पड़ता दिख रहा है। रिलीज के 7 दिन बाद भी 'सिकंदर' अभी तक 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल नहीं हो पाई है। इसके अलावा फिल्म का मूल बजट का आधा भी नहीं वसूल हो पाया है। इससे पता चलता है कि 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।
सलमान खान डेढ़ साल बाद 'सिकंदर' के साथ बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने जा रहे थे। इसलिए सभी को उम्मीद थी कि यह फिल्म पहले दिन ही शानदार ओपनिंग करेगी। हालांकि, फिल्म ने पहले दिन केवल 26 करोड़ रुपये कमाए। देश भर में 'सिकंदर' को मिली दर्शकों की संख्या को देखते हुए यह राजस्व बहुत कम है। ऐसा देखा जा रहा है कि 'सिकंदर' की कमाई दिन-ब-दिन कम होती जा रही है।
ईद जैसे बड़े त्योहार के बावजूद फिल्म ने सिर्फ 29 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया। इसके बाद तीसरे दिन फिल्म की कमाई घटकर 19.5 करोड़ रुपये पर आ गई। चौथे दिन यह आंकड़ा 9.75 करोड़, पांचवें दिन 6 करोड़ और सातवें दिन गिरकर सिर्फ 3.75 करोड़ रुपये रह गया। स्पष्ट है कि शुरुआती जोश के बाद फिल्म की रफ्तार लगातार धीमी होती गई है, जो मेकर्स के लिए चिंता का विषय बन गई है।
7वें दिन फिल्म ने महज 3.75 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसकी कुल कमाई 97.50 करोड़ रुपये तक पहुंची है। मुकाबले में देखा जाए तो सलमान की पिछली फिल्म 'टाइगर 3' ने सातवें दिन ही 219.4 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। 'सिकंदर' अभी तक 100 करोड़ के पास भी नहीं पहुंच सकी, जो सलमान जैसे सुपरस्टार के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
सलमान खान की सिकंदर में सलमान खान, रश्मिका, दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर, सत्यराज, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, किशोर और संजय कपूर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे