Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा सरकार को भेजी सिफारिश
चंडीगढ़, 05 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा में अग्निवीरों के पहले बैच के आने से पहले सरकार आरक्षण का कोटा बढ़ाकर बीस प्रतिशत करने की तैयारी में है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस संबंध में हरियाणा सरकार को अपनी सिफारिशें भेजी हैं। हरियाणा से वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 1,830 अग्निवीरों का चयन हुआ था जबकि वर्ष 2023-24 में लगभग 2,215 की भर्ती की गई थी। चार साल की सेवा के बाद अग्नि वीरों को भारतीय सेना के नियमित कैडर में भर्ती होने के लिए आवेदन करने का अवसर मिलेगा। प्रत्येक बैच के 25 प्रतिशत अग्नि वीरों को उनकी सेवा अवधि के दौरान किये गए प्रदर्शन और निर्धारित शर्तों के आधार पर यह अवसर प्रदान किया जाएगा। हरियाणा में अग्निवीरों का पहला बैच वर्ष 2026 में आ रहा है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में वाली मंत्रिमंडल की बैठक में 5 अगस्त 2024 को अग्नि वीरों को पुलिस के साथ-साथ अन्य विभागों में 10 फीसदी आरक्षण देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ में ग्रुप सी के पदों की नौकरी में पांच फीसदी आरक्षण देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी थी। सरकार ने इस संबंध में पॉलिसी अभी तक जारी नहीं हुई है। इसी पर गृह मंत्री अमित शाह ने पत्र लिखा है।
गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अग्निवीरों के बारे भेजे पत्र में लिखा है कि अग्निवीरों का पहला बैच 2026 में लौट रहा है। अग्निवीरों में से 25 फीसदी को केंद्रीय सशस्त्र बलों में लिया जाएगा। शेष 75 फीसदी समाज में लौट जाएंगे। आपकी सरकार ने अग्नि वीरों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने की घोषणा कर रखी है, मगर अभी तक इसकी नीति जारी नहीं हुई है। पुलिस में अग्नि वीरों को 20 फीसदी आरक्षण देने का कष्ट करें। शाह के पत्र के बाद विभागीय अधिकारियों ने ड्राफ्ट बनाने पर काम शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि सरकार बहुत जल्द मंत्रिमंडल की बैठक में यह प्रस्ताव लेकर आ सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा