Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 05 अप्रैल (हि.स.)। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में प्रथम राष्ट्रीय मूटकोर्ट प्रतियोगिता का शनिवार को उद्घाटन हुआ। हालांकि प्रतियोगिता की शुरुआत 4 अप्रैल को ड्रॉ ऑफ लॉट्स, मेमोरियल एक्सचेंज और रिसर्चर्स टेस्ट के साथ हुई। प्रतियोगिता में देश भर से 16 टीमों ने हिस्सा लिया।
इन 16 टीमों में एमिटी यूनिवर्सिटी मुम्बई, बाबू बनारसीदास यूनिवर्सिटी लखनऊ, चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना, धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जबलपुर, डॉ. राममनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ, विधि संकाय, सीएमपी डिग्री कॉलेज प्रयागराज, विधि संकाय इलाहाबाद विश्वविद्यालय, आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी देहरादून, लॉयड लॉ कॉलेज ग्रेटर नोएडा, महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नागपुर, मंगलायतन यूनिवर्सिटी जबलपुर, प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, इंदौर, एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज प्रयागराज और यूनाइटेड यूनिवर्सिटी प्रयागराज की टीमें शामिल थीं। प्रथम राष्ट्रीय मूटकोर्ट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह शनिवार को हुआ।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आनंद शंकर सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने मूटकोर्ट प्रतियोगिता के औचित्य और प्रासंगिकता पर बल दिया, जो विद्यार्थियों के वकालत कौशल को बढ़ावा देता है और कोर्टरूम की व्यवहारिकता से परिचित कराता है।
विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति डॉ. वाई.के. श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में मूट प्रस्ताव की प्रासंगिकता पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे न केवल कानून पर बहस करें बल्कि यह सुनिश्चित करें कि न्याय मिले और इस मूटकोर्ट प्रतियोगिता के मंच का उपयोग कानून के ज्ञान को गहरा करने और समाज की सेवा करने के लिए करें। उन्होंने छात्रों को एक वकील की तरह सोचने, एक अधिवक्ता की तरह बोलने और एक चैम्पियन की तरह बहस करने के लिए प्रेरित किया।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डीन सी.डी. प्रो. एन.के. शुक्ला ने कॉलेज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आनंद शंकर सिंह को बधाई दी।
डॉ. मनोज कुमार दुबे ने बताया कि प्रत्येक चरण में चार कोर्ट रूम थे, जिसमें सभी टीमों ने एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा की। गहन विचार-विमर्श के बाद, शीर्ष आठ टीमें प्रतियोगिता में आगे बढ़ीं। प्रारम्भिक और क्वार्टर फाइनल राउंड का निर्णय प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं ने किया। जिनमें सात्विक त्रिपाठी, आशुतोष मिश्रा, राहुल जैन, दीपक मौर्य, आशुतोष जाधव, वर्षा अग्रवाल और शुभम सिंह शामिल थे।
कार्यक्रम के अगले सत्र में क्वार्टर फाइनल के परिणाम घोषित किए गए। शीर्ष चार टीमें 6 अप्रैल को होने वाले सेमीफाइनल राउंड में प्रतिस्पर्धा करने के लिए आगे बढ़ीं। इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. लवलेश सिंह, कार्यक्रम के समन्वयक आशुतोष सिंह, सह समन्वयक डॉ. जागृति विजय एवं विधि विभाग के अन्य शिक्षक डॉ. मनीषा खन्ना, डॉ. दीपिका शर्मा, प्रीति उत्तम, सृष्टि सिंह, कार्तिक अस्थाना, पल्लवी आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र