Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बोकारो, 5 अप्रैल (हि.स.)। बोकारो में विस्थापित आंदोलन के दौरान विस्थापित प्रेम महतो के मौत मामले में धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो की पहल पर मुआवजा की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया गया।
साथ ही परिवार के एक सदस्य को बोकारो स्टील प्लांट में टेम्प्रोरी नौकरी और बाद में इसे परमामनेंट करने की बात कही। साथ ही शहीद के ताैर प्रेम महतो की मूर्ति भी लगाई जाएगी। सांसद की अगुवाई में डीसी कार्यालय में अप्रेंटिस संघ की मांगों को लेकर प्रशासन, बीएसएल प्रबंधन और विस्थापित संघ के प्रतिनिधियाें के साथ वार्ता हुई। प्रेम महतों के परिवार को 50 लाख रुपये का चेक तथा एक व्यक्ति को नौकरी देने का पत्र भी दिया गया।
वहीं सभी 1500 अप्रेंटिस की पास किए हुए विस्थापितों को प्रत्येक महीना की 15 तारीख तक 50 - 50 व्यक्तियों का पैनल बनाकर राेजगार दिया जाएगा ।
इस मौके पर बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारी सहित आजसू के गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, बेरमो के पूर्व विधायक बाटुल महतो के साथ साथ अन्य नेता भी मौजूद रहे।
गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा की ये दुखद घटना है। वही माले के बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा की सीआईएसएफ पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा की केंद्र और राज्य सरकार को विस्थापितों के बारे में पॉलिसी बनानी चाहिए।
वहीं शहीद प्रेम कुमार महतो का अंतिम संस्कार नम आखों से पैतृक गांव शिबुतांड से सटे दामोदर नदी में किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार