Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 5 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस ने घर से गाय ढूंढने निकले 27 वर्षीय युवक का शव शनिवार को रेलवे पटरी से बरामद किया है। मृतक की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के बनखेता गांव निवासी बुधराम बेदिया के रूप में हुई है।
शनिवार को रामगढ़ मुरी रेलखंड पर पोल संख्या 402/ 2, 402/ 3 के बीच युवक का शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने जब युवक की शिनाख्त के लिए तस्वीर वायरल की तो उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। मृतक के पिता शनिचरवा बेदिया ने बताया कि दाे अप्रैल को ही उसकी एक गाय गुम हो गई थी। बुधराम उसी गाय को ढूंढने के लिए घर से निकला था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजन भी उसकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच पटरी पर उसकी लाश मिलने की खबर मिली है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश