बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यालयों में होंगे विशेष आयोजन : प्रकाश पाल
कानपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा का 44वां स्थापना दिवस रविवार को बड़े ही धूमधाम क्षेत्रीय मुख्यालय सहित सभी 17 जिलों विशेष आयोजनों के साथ मनाया जाएगा। दक्षिण स्थित मुख्यालय में रामलला की आरती और कन्या भोज के आयोजन के बाद पार्टी का ध्वज फहराया जाएगा।
पार्टी कार्यालय का छाया चित्र


कानपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा का 44वां स्थापना दिवस रविवार को बड़े ही धूमधाम क्षेत्रीय मुख्यालय सहित सभी 17 जिलों विशेष आयोजनों के साथ मनाया जाएगा। दक्षिण स्थित मुख्यालय में रामलला की आरती और कन्या भोज के आयोजन के बाद पार्टी का ध्वज फहराया जाएगा। जो बेजीपी की राष्ट्रसेवा एवं संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक है। यह जानकारी शनिवार को कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने दी।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में आगामी छह अप्रैल को पार्टी का 44वां स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी 17 जिला मुख्यालयों पर भाजपा का ध्वजारोहण और विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि स्थापना दिवस की पूर्व संध्या यानी पांच अप्रैल को क्षेत्रीय कार्यालय को बिजली की झालरों एवं दीपों से भव्य रूप से सजाया गया है। राहगीरों और स्थानीय नागरिकों ने जगमगाते भाजपा कार्यालय के साथ सेल्फी लेकर अपने समर्थन और उत्साह को प्रकट किया।

साथ ही रविवार को सभी भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर भाजपा का झंडा फहराएंगे। ध्वजारोहण के साथ सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर साझा भी करेंगे। जिससे पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण का परिचय मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र, सभी कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस से इस पावन अवसर पर सहभागी बनने और राष्ट्रसेवा के संकल्प को दोहराने का आह्वान करती है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप