Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 5 अप्रैल (हि.स.)। रामनवमी पर्व को लेकर सनातनी राम भक्तों का महाजुटान रविवार को विभिन्न अखाड़ों में होगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। 24 लाइसेंसी और 19 ग़ैर लाइसेंसी अखाड़ों पर राम भक्तों का हुजूम लगेगा। इस दौरान कलाकार अपनी-अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। इसके बाद आकर्षक झांकी के साथ क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। शहर में निकलने वाले जुलूस में मुख्य आकर्षण केंद्र चलंत झांकी और स्थाई झांकी होगी, जो पूरे जुलूस में अलग पहचान बनाएगी।
रामगढ़ शहर में दर्जनों स्थानों पर स्थाई और चलंत झांकी निकाली जाएगी। शहर के सुभाष चौक, किला मंदिर, लोहार टोला काली मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, चट्टी बाजार, बाजारटांड़, कुंवर टोला, झंडा चौक, गोलपार, नई सराय, सौदागर मोहल्ला, दुसाध मोहल्ला, कैंटोनमेंट स्टाफ क्वार्टर, कोयरी टोला, रांची रोड बाजार, मरार बस्ती, नई सराय चौक पर झांकी निकाली जाएगी। शहर से अलग नगर परिषद क्षेत्र में अरगड्डा, हेसला, सिरका चेटर, कुंदरु खुर्द, कुंदरु कला, करमाली टोला, करम टोला, नवाडीह, बाजारटांड़ सिरका, हुहुआ पारडीह, अरगड्डा पंचमुखी हनुमान मंदिर मेबी स्थाई और चलंत झांकी निकाली जाएगी।
रामनवमी की झांकी में जहां एक तरफ भगवान राम की छवि को एक बार फिर पर्दे पर उतर जाएगा। वहीं कई कलाकार भगवान का महिमा मंडन मंच पर अपनी कला से करेंगे। इसके अलावा युद्ध कौशल की कला भी कलाकारों के द्वारा दिखाई जाएगी। सुभाष चौक पर युद्ध कौशल की झलक लोगों को दिखेगी। किला मंदिर में भगवान राम की झलक लोग देखेंगे। पंचमुखी हनुमान मंदिर में कलाकार नृत्य और संगीत से भगवान की महिमा का बखान करेंगे। सत्यनारायण मंदिर और झंडा चौक की झांकी भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेगी। थाना चौक में भी झांकी देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश