Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 5 अप्रैल (हि.स.)। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा है कि चुआड़ विद्रोह छोटानागपुर क्षेत्र का पहला विद्रोह था, जिसके नायक शहीद रघुनाथ महतो ने विद्रोह का पहला बिगुल फूंका था और अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था। इस विद्रोह में कुड़मी के साथ साथ संथाल, भूमिज, बाउरी और अन्य जातियों को भी रघुनाथ महतो ने गोलबंद किया था।
आजादी की लड़ाई में रघुनाथ महतो का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वीर शहीद रघुनाथ महतो के शौर्य गाथा को जन-जन तक पहुंचाना और उनके परिचय को बड़े दायरे में स्थापित करना हमारी प्राथमिकता है। सुदेश महतो ने सिल्ली क्षेत्र के बुढ़ाम में शहीद रघुनाथ महतो को बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह में शनिवार को उक्त बातें कहीं। उन्होंने ग्रामीणों के साथ शहीद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर केंद्रीय संगठन सचिव जयपाल सिंह, सिल्ली प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, प्रो श्रीकांत महतो, वैज्ञानिक रतन महतो, त्रिलोचन महतो, सुभाष महतो सहित अन्य, उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak