रेवाड़ी में साइक्लोथॉन-2.0 का होगा भव्य स्वागतः अनुपमा अंजलि
हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हिसार जिला से शनिवार को साइक्लोथॉन-2.0 ‘हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना’ टैगलाइन के साथ प्रदेश के अन्य जिलों के लिए रवाना किया। मुख्यमंत्री द्वारा हिसार जिला से
साइक्लोथॉन-2.0


रेवाड़ी, 5 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हिसार जिला से शनिवार को साइक्लोथॉन-2.0 ‘हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना’ टैगलाइन के साथ प्रदेश के अन्य जिलों के लिए रवाना किया। मुख्यमंत्री द्वारा हिसार जिला से शुरू की गई यह साइकिल यात्रा रेवाड़ी जिला में मंगलवार को पहुंचेगी। यह जानकारी शनिवार को कार्यवाहक उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने दी।

उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन-2.0 के जिला में प्रवेश करने पर जिला प्रशासन, जिलावासियों, सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया जाएगा। साइक्लोथॉन-2.0 अगले दिन बुधवार को जिला रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई हैं। बेहतर ढंग से आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी रहे इसके लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही विभिन्न प्रचार सामग्री से जिलावासियों को साइक्लोथॉन में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। जिस पर कोई भी व्यक्ति जो इस पुनीत अभियान में भागीदार बनना चाहता है वह रजिस्ट्रेशन कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। उन्होंने जिले की ग्राम पंचायतों, कॉलेज, स्कूल, एनजीओए, विभिन्न एसोसिएशन, नशा मुक्ति केंद्र आदि से ड्रग फ्री हरियाणा मुहिम में शामिल होते हुए इस यात्रा में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा में जिले की सक्रिय भागीदारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 मंगलवार को महेंद्रगढ़ जिला से चलकर रेवाड़ी जिला के गांव बालखी माजरा, नांदा व मामडिया के रास्ते रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में पहुंचेगी। बुधवार को प्रातः छह बजे रेवाड़ी स्थित राव तुलाराम स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर अगले गांवों व जिला के लिए रवाना किया जाएगा। इसके बाद साइक्लोथॉन-2.0 पुलिस लाइन के सामने से गांव हांसाका, जौनावास, धारूहेड़ा व कापड़ीवास होते हुए गांव सिधरावली के साथ लगते जिला में प्रस्थान करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला