Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काठमांडू, 05 अप्रैल (हि.स.)। बैंकाक में आयोजित बिम्सटेक शिखर सम्मेलन से लौटकर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा होली ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात एक बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान ओली ने दोनों देशों के बीच सभी समस्याओं का समाधान आपसी संवाद के जरिए करने सहमति बनने का दावा किया।
शनिवार को बैंकॉक से लौट कर काठमांडू में पत्रकार सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात उनके इस भ्रमण की एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते को और सुदृढ़ करने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। ओली का दावा है कि मोदी से मुलाकात के दौरान नेपाल भारत के बीच रहे सीमा समस्या को आपसी संवाद के जरिए हल करने पर सहमति हुई है।
प्रधानमंत्री ओली के भारत भ्रमण को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भारत भ्रमण पर किसी की तरफ से रोक नहीं लगाई गई है। उन्होंने समय अभाव की वजह से भारत भ्रमण नहीं होने की बात को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में जल्द ही उनका भारत भ्रमण होने की संभावना है। ओली ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय आपसी हितों के सभी मुद्दों पर चर्चा हुई।
नेपाल में मई महीने में आयोजित होने वाले सागरमाथा संवाद के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को प्रमुख अतिथि के लिए निमंत्रण देने की जानकारी देते हुए ओली ने यह स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री मोदी के समय अभाव की वजह से अभी उनका नेपाल भ्रमण होने की संभावना कम है लेकिन उनका भारत भ्रमण होने की संभावना है।
--------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास