Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--एक जमानत करवाने को लेकर हुआ था विवाद
झांसी, 05 अप्रैल (हि.स.)। कचहरी परिसर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब न्यायालय में ही दो अधिवक्ताओं में विवाद के बाद जमकर लात घूसों के साथ कुर्सी व लाठी से भी हमला शुरू हो गया। सूचना पाकर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चन्द्रशेखर शुक्ला व अन्य अधिवक्ता भी जा पहुंचे और किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया।
दोपहर बाद अपर नगर मजिस्ट्रेट के न्यायालय में दो अधिवक्ताओं में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी और देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया। पहले गाली-गलौच व हाथापाई होने लगी, इसके बाद एक दूसरे पर लाठी व कुर्सी से भी हमला शुरू होने से अफ़रा-तफ़री मच गयी। कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया।
इसी बीच जानकारी होने पर जिला अधिवक्ता संघ झांसी के अध्यक्ष चन्द्र शेखर शुक्ला व अन्य अधिवक्ता भी वहां पहुंच गये। उन्होंने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। अधिवक्ता संघ झांसी के अध्यक्ष ने इस मामले को अशोभनीय बताते हुए कहा कि पूरी जानकारी होने पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस सम्बंध में सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि देर शाम दोनों पक्षों ने शिकायती पत्र दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया