गुवाहाटी पुलिस की तीन महीनों में बड़ी कामयाबी, चोरी-नशीली दवाओं और साइबर क्राइम पर कसा शिकंजा
गुवाहाटी, 5 अप्रैल (हि.स.)। गुवाहाटी महानगर पुलिस ने चालू वर्ष के जनवरी से मार्च तक तीन महीनों में अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इस दौरान 587 चोरों को गिरफ्तार कर 530 मामलों में करीब 5 करोड़ रुपये मूल्य की चोरी की वस्तुएं बरामद की
गुवाहाटी पुलिस की तीन महीनों में बड़ी कामयाबी, चोरी-नशीली दवाओं और साइबर क्राइम पर कसा शिकंजा


गुवाहाटी, 5 अप्रैल (हि.स.)। गुवाहाटी महानगर पुलिस ने चालू वर्ष के जनवरी से मार्च तक तीन महीनों में अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इस दौरान 587 चोरों को गिरफ्तार कर 530 मामलों में करीब 5 करोड़ रुपये मूल्य की चोरी की वस्तुएं बरामद की गईं।

गुवाहाटी के संयुक्त पुलिस आयुक्त अंकुर जैन ने आज संवाददाता सम्मेलन में बताया कि संपत्ति के खिलाफ अपराध के तहत पुलिस ने 6 घंटे में 55, 12 घंटे में 59 और 24 घंटे में 49 मामलों को सुलझाकर त्वरित कार्रवाई में सफलता पाई। इसी दौरान शहर के विभिन्न स्क्रैप डंपों पर छापेमारी कर चोरी का माल बरामद किया गया और 41 डंप मालिक व कर्मचारी गिरफ्तार किए गए।

वाहन चोरी के मामलों में भी पुलिस ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 22 चारपहिया और 81 दोपहिया वाहन बरामद किए। इस सिलसिले में 84 चोर गिरफ्तार किए गए। साथ ही मेघालय और मणिपुर में सक्रिय अंतरराज्यीय वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ भी किया गया।

ड्रग्स के खिलाफ चलाए गए अभियान में 192 ड्रग्स पैडलरों को गिरफ्तार किया गया। इस अवधि में 140 एनडीपीएस केस दर्ज किए गए। पुलिस ने कुल चार किलो हेरोइन, तीन सौ किलो गांजा और सात हजार कोडीन सिरप की बोतलें जब्त की हैं।

महानगर को अपराध मुक्त और सुरक्षित बनाने की दिशा में गुवाहाटी पुलिस ने 20 झपटमारों व मोबाइल चोरों को भी पकड़ा। 239 लापता लोगों को ढूंढ निकाला गया और 838 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए गए।

इसके अलावा पुलिस ने 4923 पासपोर्ट, 795 पीआरसी, 1987 सेवा सेतु, 552 सर्विस व अन्य वेरिफिकेशन मामलों को भी पूरा किया।

जनता से सीधे संवाद के लिए पुलिस कमिश्नर द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर 60269-00651 पर पिछले तीन महीनों में 1051 शिकायतें मिलीं, जिनमें से लगभग सभी का समाधान कर लिया गया है। 42 शिकायतों पर कार्रवाई जारी है।

पुलिस सेवा को अंजाम तक पहुंचाने की दिशा में, दुर्घटना पीड़ितों को 172 फॉर्म-54 और मृतकों के परिजनों को 76 पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई।

तीन महीनों में पुलिस ने करीब 72 लाख रुपये साइबर अपराधियों से रिकवर कर पीड़ितों को लौटाए। साथ ही फेसबुक (50), इंस्टाग्राम (39), व्हाट्सऐप (30) और ईमेल (6) से जुड़ी शिकायतों को सुलझाया गया।

इन तीन महीनों में गुवाहाटी में आयोजित आईपीएल, एडवांटेज असम, झूमूर बिनंदिनी जैसे कार्यक्रमों के दौरान ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश