फरीदाबाद : लोगों की शिकायतें प्राथमिकता के आधार पर निपटाए अधिकारी : सतेंद्र गुप्ता
पुलिस आयुक्त ने समक्षा गोष्ठी में दिए अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश फरीदाबाद, 5 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को अपराध समीक्षा, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, महिला विरुद्ध अपराध के संबंध मे
पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता बैठक लेते हुए


पुलिस आयुक्त ने समक्षा गोष्ठी में दिए अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश

फरीदाबाद, 5 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को अपराध समीक्षा, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, महिला विरुद्ध अपराध के संबंध में सेक्टर 21सी स्थित कार्यालय में क्राइम रिव्यू मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग के दौरान पुलिस आयुक्त ने सभी डीसीपी, एसीपी, थाना प्रबंधक व प्रभारी अपराध शाखाओं को अपराधों पर अंकुश लगाने, कानून व्यवस्था बनाए रखना, आम जनता में समन्वय स्थापित करने, नशा तस्करों पर प्रहार करने, संगीन अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, पुराने लंबित मामलों का निष्पादन, महिला वृद्ध अपराधों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने व शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने बारे निर्देशित किया गया। गोष्ठी में नाका चैकिंग के दौरान सभी वाहनों कि चैकिंग बेहतर तरीके से हो, ट्रिपल राइडिंग खासकर नौजवानों की चेकिंग,पुलिस और आमजन में समन्वय स्थापित करके आमजन के सहयोग से अपराधों पर अंकुश लगाने, नए कानूनों की पालना सुनिश्चित करवाने, महिला विरुद्ध अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर निष्पक्ष करवाने, आमजन से प्राप्त शिकायतों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, साथ ही शिकायतकर्ता के साथ अच्छा व्यवहार करने के बारे चर्चा की गई। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी अपने अपने क्षेत्र नशा में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें व अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाए। इसके अलावा वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी नाकाबन्दी की जाये, सभी प्रबंधक थाना अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी गस्त कराकर अपराध पर अंकुश लगाना सुनिश्चित करें तथा संगीन अपराधों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध अधिक से अधिक साक्ष्य एकत्रित करके सख्त कार्रवाई की जाए। गोष्ठी के दौरान में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवल, पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक जसलीन कौर, पुलिस उपायुक्त हृढ्ढञ्ज कुलदीप सिंह, पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ कुशल पाल सिंह, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा सहित सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रबंधक व अपराध शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर