Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार से ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 का हुआ आगाजमुख्यमंत्री ने साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाकर किया रवानासाइक्लोथॉन रैली गांव-गांव में जाकर नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए करेगी जागरूकहिसार, 5 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि हरियाणा की शान पहलवानी है, हमारा धाकड़ पहलवान, हमारा धाकड़ जवान, हमारा धाकड़ किसान, यही हरियाणा की पहचान है, इसलिए हरियाणा में नशे के लिए कोई स्थान नहीं है। नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को यहां ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 का भव्य आगाज के अवसर पर नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हरियाणा को नशा मुक्त करने और युवाओं को नशे से बचाने की मुहिम के साथ साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के तहत निकाली जा रही इस साइक्लोथॉन रैली के संदेश की गूंज प्रदेश के कोने-कोने तक जाएगी और युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक करने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बारे में एक प्रसिद्ध कहावत है ‘देसा मां देश हरियाणा, जित दूध दही का ख़ाना’। उन्होंने कहा कि आज से अगले तीन सप्ताह तक यह साइक्लोथॉन रैली हरियाणा के एक-एक गांव में जाकर हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए नागरिकों को जागरूक करने का काम करेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं और उपस्थितजनों को नशे के खिलाफ लड़ने के लिए शपथ भी दिलाई।इससे पहले मुख्यमंत्री स्वयं फैकेल्टी क्लब से साइकिल चलाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे और इसके उपरांत प्रतिभागियों के साथ साइक्लोथॉन का हिस्सा बने। इस यात्रा में स्कूलों, महाविद्यालयों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों से युवाओं के अलावा सेना, पुलिस, एनसीसी, एनएसएस तथा अन्य संस्थाओं के सदस्यों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बहुत ही गर्व का दिन है। माता के नवरात्र चल रहे हैं और आज हरियाणा के युवाओं ने यह संकल्प लिया है कि हरियाणा से नशे को जड़ से समाप्त करेंगे। हरियाणा को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से पहले भी साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया था, जो 25 दिनों तक चली थी। उस रैली में हरियाणा के 1 लाख 77 हजार 200 साइकलिस्ट जुड़े थे और 5 लाख 25 हजार 800 लोगों ने इस यात्रा में भागीदारी की थी। उस साइकिल रैली की सफलता को देखते हुए आज इस साइक्लोथॉन 2.0 का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह मुहिम न केवल नई पीढ़ियों के भविष्य को अंधकारमय होने से बचाने वाली है, बल्कि हमारे सामाजिक ताने-बाने को बर्बाद करने वाले नशे रूपी शैतान पर भी प्रहार करने की है। आज इस साइकिल रैली में जो जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है उसे देखकर विश्वास है कि हम सब मिलकर हरियाणा में नशे को खत्म करने के लिए अपने इस मिशन में अवश्य सफल होंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 52 नशा मुक्ति केंद्र खोले गए हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नशा मुक्ति वार्ड स्थापित किए गए हैं। इनके अलावा 13 जिलों के सिविल अस्पतालों में भी नशा मुक्ति केंद्र बनाए गए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नशा करने वालों के लिए उपचार और परामर्श सुविधाओं को सुदृढ़ बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं, नशे के खिलाफ इस मुहिम में ग्राम पंचायत और सरपंचों की भी सहभागिता सुनिश्चित की है ताकि हर गांव से नशे को जड़ से खत्म कर सकें। उन्होंने कहा कि नशा पीड़ितों की मदद करने और ड्रग पेडलिंग की गतिविधियों के बारे में जनता से जानकारी एकत्रित करने के लिए सरकार ने एक टोल फ्री नंबर 90508-91508 भी जारी किया है। इसके साथ-साथ एक मानस पोर्टल भी बनाया है और इस मानस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति नशा तस्करों या उसमें संलिप्त लोगों की जानकारी दे सकता है। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर