Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 5 अप्रैल (हि.स.)। चतरा शहर में रामनवमी पर शनिवार को शेरे झारखंड की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा पूरे शहर को भगवा और राममय कर दिया। सैकड़ों की संख्या में शामिल महिलाएं जय श्रीराम के नारे के साथ पारंपरिक वेश में हाथों में भगवा ध्वज और तलवार लेकर शक्ति प्रदर्शन कर रही थी।
वही रानी लक्ष्मीबाई के रुप में हाथों में तलवार लिए बेटियां जहां एक ओर अपने अदम्य साहस का प्रदर्शन कर रही थी।
वहीं हजारीबाग के गुरुकुल की बेटियों के कौशल और कला प्रदर्शन ने सबको हैरत में डाल दिया। बेटियां हाथों में तलवार लेकर शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुई। शोभायात्रा शहर के ग्वालटोली मोहल्ला स्थित देवी मंडप से निकाली गई, जो मुख्य सड़क से होते हुए खानका मस्जिद, पुराना पेट्रोल पंप, मेन रोड, केसरी चौक, गौरक्षणी रोड, मारवाड़ी मोहल्ला से होते हुए वापस पहुंची। शोभा यात्रा में मुख्य रूप से सदर विधायक जनार्दन पासवान, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन, सदर बीडीओ हरिनाथ महतो, सदर सीओ अनिल कुमार, थाना प्रभारी विपिन कुमार सहित कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए और शोभा यात्रा में शामिल रामभक्तों का मनोबल बढ़ाया।
शोभा यात्रा जिस सड़क से होकर गुजर रही थी। उस स्थान पर फूलों की वर्षा कर लोगों का स्वागत किया गया। जिससे शोभा यात्रा में शामिल रामभक्तों का मनोबल और अधिक बढ़ रहा था। चतरा शहर में तीसरी बार इस तरह की शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा को देखने के लिए लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी।
महाराष्ट्र से आए ढोल वादकों ने शिवाजी महाराज की दिलाई याद:
शोभायात्रा में ख्याति के अनुरुप महाराष्ट्र से आए युवक-युवतियों की टोली ने जब पारंपरिक वेश में ढोल, शंख और घड़ियाल बजाए तो सारा शहर जयकारे से गुंज उठा। भारत माता, जय भवानी, जय शिवाजी के नारों के साथ छत्रपति शिवाजी की याद ताजा करा दी। इस दौरान पारंपरिक वेश में युवतियां भी ढोल बजाते दिखाई दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी