पानीपत में मंदिर से मुकुट चाेरी का आरोपी गिरफ्तार
पानीपत, 5 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने मंदिर में हनुमान जी मूर्ति से मुकुट चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी की पहचान महेश निवासी सुंदर नगर आसन खुर्
मंदिर से मुकुट चोरी का आरोपी महेश


पानीपत, 5 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने मंदिर में हनुमान जी मूर्ति से मुकुट चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी की पहचान महेश निवासी सुंदर नगर आसन खुर्द के रूप में हुई। थर्मल चौंकी इचार्ज सब इंस्पेक्टर सतविंदर ने बताया कि चौकी में थर्मल कॉलोनी की गीता मंदिर सभा द्वारा शिकायत देकर बताया था कि मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति पर चांदी का 850 ग्राम वजनी मुकुट लगाया हुआ था। जिस पर सोने की कोटिंग कराई हुई थी। तीन अप्रैल को मंदिर में माता रानी के कीर्तन का कार्यक्रम था। इस दौरान पता लगा की हनुमान जी की मूर्ति से मुकुट चोरी हो गया है। उन्होंने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि एक अप्रैल को हनुमान जी की मूर्ति से एक युवक मुकुट चोरी करते दिखाई दे रहा है। थर्मल चौकी पुलिस टीम ने आरोपी महेश को गिरफ्तार कर मुकुट बरामद किया। पुलिस ने मंदिर से चोरी हुआ चांदी का मुकुट बरामद कर शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा