थाने से छूटने के बाद युवक ने लगाई फांसी, पत्नी ने दर्ज कराया था दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
जालौन, 05 अप्रैल (हि.स.)। जालौन जिले के गोहन थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। डीएलएड की पढ़ाई कर रहे 26 वर्षीय वीर सिंह दोहरे ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे
मृतक


जालौन, 05 अप्रैल (हि.स.)। जालौन जिले के गोहन थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। डीएलएड की पढ़ाई कर रहे 26 वर्षीय वीर सिंह दोहरे ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि, वीर सिंह की शादी 1 अप्रैल 2024 को जालौन कोतवाली क्षेत्र के पट्टीपुरा गांव की रानी देवी से हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। शुक्रवार को दोनों में फिर झगड़ा हुआ। रानी ने अपने पिता रूप सिंह को बुला लिया। उसने पति पर मारपीट और दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करा दिया।

वीर सिंह को थाने में बंद कर दिया गया। शनिवार को वह जमानत पर छूटा और अपने कमरे में जाकर उसने फांसी लगा ली। मृतक के पिता रविंद्र दोहरे का आरोप है कि शादी के बाद से बहू लगातार उनके बेटे को परेशान कर रही थी। इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया।

स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गोहन थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय यति ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा