Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 5 अप्रैल (हि.स.)।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बोकारो में हुई घटना की निंदा करते हुए अपने हक और अधिकार की मांग कर रहे स्थानीय निवासियों पर की गई कार्रवाई निंदनीय और अमानवीय है। उन्होंने कहा कि बोकारो स्टील प्रबंधन के समक्ष विस्थापित निवासी अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं, लेकिन केंद्र सरकार के मंत्री उनकी मांगों को नजरअंदाज कर आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के लोग संघर्ष करके परिणाम को अपने पक्ष में करते हैं। इसलिए केंद्र किसी मुगालते में ना रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विस्थापित आंदोलनकारियों के साथ है। उनकी तमाम जायज मांगों को केंद्र सरकार को मानना होगा, मांगों की पूर्ति और आंदोलनकारियों की संतुष्टि तक संघर्ष में कांग्रेस साथ निभाएगी।
रोजगार के अवसर किए जा रहे बंद
कमलेश ने कहा कि भाजपा की गिद्धदृष्टि झारखंड के सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) पर है। केंद्र सरकार धीरे-धीरे देश के सार्वजनिक उपक्रमों को अपने मित्रों की कंपनियों को सौंप रही है। इस क्रम में एक योजना के तहत झारखंड के उपक्रमों में औद्योगिक को अव्यवस्था उत्पन्न कर उसे बंदी की कगार पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। नियमित रोजगार के अवसर बंद किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बोकारो स्टील का प्रबंधन केंद्र सरकार के हाथों में है। सुरक्षा व्यवस्था गृह मंत्रालय के अधीन सीआईएसएफ के हाथों में है। सीआईएसएफ की लाठीचार्ज की घटना के विरोध में केंद्र सरकार में सहयोगी दल आजसू बोकारो बंद में अपनी भूमिका निभा रहा है। इससे स्पष्ट है कि केंद्र सरकार अपने सहयोगियों के बीच अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है और नहीं तो मोदी सरकार की ओर से जानबूझकर बोकारो के लोगों की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak