Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 4 अप्रैल (हि.स.)। नैनीताल के डीएसए मैदान में आगामी शनिवार 6 अप्रैल से नैनीताल विधानसभा की क्रिकेट टीमों के लिये स्व. एनके आर्या स्मृति क्रिकेट कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर गुरुवार को राज्य अतिथि गृह में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता के आयोजक अध्यक्ष मोहित आर्या ने बताया कि ‘फिट इंडिया और खेलों इंडिया’ अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता तीसरे संस्करण का इस वर्ष आयोजन किया जा रहा है। इसमें विजेता टीम को एक लाख रुपये, उपविजेता को 51 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। नैनीताल विधानसभा क्षेत्र की कोई भी टीम इसमें प्रतिभाग कर सकती है। प्रतियोगिता के लिये 50 टीमें पंजीकरण करा चुकी हैं। यह क्षेत्र की सबसे बड़ी इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता है। इस अवसर पर आयोजक संस्था के सचिव हरीश राणा, प्रदीप उप्रेती, विलाल अहमद, रियान सैय्यद, सुमित कुमार, प्रमोद कुमार, अभिषेक कुमार, प्रखर रावत, मुकेश कुमार, जुनैद अहमद, सभासद मनोज जगाती, अनिल कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी