Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिरोजाबाद, 4 अप्रैल (हि.स.)।थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार को एक अनियंत्रित ऑटो पलटने से बुजर्ग की मौत हो गयी। जबकि अन्य सवारियां मामूली रूप से घायल हुई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव दाखिनारा निवासी खूबचंद (65) किसी काम से अपनी पत्नी मायादेवी के साथ फिरोजाबाद गए थे। वहां से वह ऑटो में बैठकर आसफाबाद, फिरोजाबाद से शिकोहाबाद आ रहे थे तभी हाइवे पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत बालाजी मंदिर के पास अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में वृद्ध खूबलाल की मौत हो गई। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची औऱ बुजुर्ग को इलाज के लिए जिला संयुक्त अस्पताल शिकोहाबाद भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। जिनका रो-रोकर बुरा हाल था। इधर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। इस घटना में ऑटो में सवार अन्य सांवरिया भी मामूली रूप से घायल हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़