डुबानवासियों ने की सटियारा डामरीकृत सड़क बनाने की मांग
धमतरी, 4 अप्रैल (हि.स.)। ग्राम पंचायत कोड़ेगांव (रैय्यत) डुबान के आश्रित ग्राम सटियारा पांच किमी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी कच्ची सड़क का डामरीकरण नहीं हो पाने के कारण वनांचल के रहवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्
ग्राम पंचायत कोड़ेगांव (रैय्यत) डुबान के आश्रित ग्राम सटियारा की कच्ची सड़क।


ग्राम पंचायत कोड़ेगांव (रैय्यत) डुबान के आश्रित ग्राम सटियारा की महिलाएं।


धमतरी, 4 अप्रैल (हि.स.)। ग्राम पंचायत कोड़ेगांव (रैय्यत) डुबान के आश्रित ग्राम सटियारा पांच किमी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी कच्ची सड़क का डामरीकरण नहीं हो पाने के कारण वनांचल के रहवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कच्ची सड़क में डामरीकरण की मांग की है ताकि यहां सुगम आवाजाही हो सके। ग्राम पंचायत कोड़ेगांव (रेय्यत) की सरपंच लक्ष्मी शोरी, ग्रामीण सुकारो बाई, बिंदाबाई, कौशिल्या बाई ने कहा कि ग्राम पंचायत कोड़ेगांव (रैय्यत) डुबान के आश्रित ग्राम सटियारा में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डामरीकरण किया जाए। डामरीकरण न होने के कारण वर्षा के दिनों में ग्रामवासियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सुदुर वनांचल होने के कारण हमेशा जंगली जानवरों का डर बना हुआ रहता है। यहां पर कई बार जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाया गया है। ग्रामवासियों को आने- जाने के लिए ग्राम कोड़ेगांव (रैय्यत) से सटियारा पांच किमी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जोड़ा जाना अति आवश्यक है, ताकि आने-जाने वालों को कोई दिक्कत न हो। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से सटियारा तक डामरीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन यह मांग पूरी नहीं हो पा रही है। वर्षा के मौसम में यह सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है, जिससे काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए सड़का का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा