भाविप : प्रयाग शाखा ने बच्चों को वितरित की सामग्री
प्रयागराज, 04 अप्रैल (हि.स.)। भारत विकास परिषद प्रयाग शाखा ने कम्पोजिट स्कूल आदर्श सीपीआई, नगर क्षेत्र में कक्षा 5 तक के 112 बच्चों को सामग्री सहित पेंसिल डिब्बा एवं रजिस्टर तथा कक्षा 6 से 8 तक के 43 बच्चों को स्कूल बैग एवं रजिस्टर वितरित किया गया। उ
सामग्री वितरण


प्रयागराज, 04 अप्रैल (हि.स.)। भारत विकास परिषद प्रयाग शाखा ने कम्पोजिट स्कूल आदर्श सीपीआई, नगर क्षेत्र में कक्षा 5 तक के 112 बच्चों को सामग्री सहित पेंसिल डिब्बा एवं रजिस्टर तथा कक्षा 6 से 8 तक के 43 बच्चों को स्कूल बैग एवं रजिस्टर वितरित किया गया। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

शुक्रवार को स्वरूपरानी अस्पताल के पास स्थित विद्यालय में जब भारत विकास परिषद् के पदाधिकारी पहुंचे तो प्रधानाचार्य ने सभी का स्वागत किया और इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद भी व्यक्त किया। परिषद की ओर से डॉक्टर अल्पना अग्रवाल ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तुम लोग देश के भविष्य हो। कभी हिम्मत मत हारना और हमेशा आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना।

वरिष्ठ सीए डॉ नवीन चंद्र अग्रवाल ने भी बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संचालन डॉक्टर सुनील कान्त मिश्रा ने किया। इस अवसर पर डॉ नवीन चंद्र अग्रवाल, जी के खरे, डॉ पुरुषोत्तम दास केसरवानी, प्रोफेसर अशोक मित्तल, प्रोफेसर पूनम मित्तल, निशीथ जौहरी के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकों ने भी सामग्री वितरित करने में सहयोग दिया। सामग्री पाकर बच्चों की प्रसन्नता उनके चेहरे पर झलक रही थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र