Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उदयपुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। उदयपुर के झाड़ोल के बदराणा गांव में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई, जहां पति की मृत्यु के महज आठ घंटे बाद ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।
74 वर्षीय सुखलाल लोहार और उनकी 70 वर्षीय पत्नी राधा देवी, दोनों अस्थमा से पीड़ित थे। बीते एक सप्ताह से सुखलाल की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी, जिससे चिंतित राधा देवी ने भोजन तक त्याग दिया था। बुधवार रात करीब 10:30 बजे सुखलाल का निधन हो गया। परिवार उनकी अंतिम यात्रा की तैयारियों में जुटा ही था कि कुछ घंटों बाद राधा देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन वह होश में नहीं आ सकीं और प्राण त्याग दिए।
परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। दोनों की अर्थी एक साथ उठी और एक ही चिता पर पति-पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया। गांव में शोक के बीच पति-पत्नी के दुनिया से साथ विदा होने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता